रिपोर्ट – शिवशंकर दूबे
खुटहन, जौनपुर । तिघरा तिराहे पर सोमवार की शाम वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने चोरी की बाइक, मोबाइल और चाकू के साथ तीन युवको को गिरफ्तार कर लिया है। आवश्यक कार्यवाही के बाद तीनो आरोपितो को चलान न्यायालय भेज दिया गया। उक्त तिराहे पर उपनिरीक्षक सुरेश सिंह व संतराम यादव हमराहियो संग चेकिंग लगाये थे। तभी एक बाइक पर सवार तीन युवक आते दिखे। सामने पुलिस को देख बाइक पीछे की तरफ मोड़ने लगे। सक होने पर पुलिस ने उन्हें रोक पूछताछ शुरू किया। दो युवक गुड्डू राजमन लोना तथा दीपक मोदनवाल सुल्तानपुर जिले के नगर पंचायत व थाना दोस्तपुर तथा तीसरा युवक अंबेडकर नगर के जलालपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव का निवासी निकला। उन्होंने बाइक व मोबाइल चोरी का होना कबूला। तलाशी के दौरान उनके पास से एक चाकू भी बरामद किया गया। तीनों आरोपितो को जेल भेज दिया गया।