रिपोर्ट – कमलेश त्रिपाठी
सुइथाकलां, (जौनपुर) । पुलिस ने शनिवार आधी रात के बाद पहले तो अपनी टाटा सूमो से राजाराम डिग्री कॉलेज के चेयरमैन की कार में पीछे से टक्कर मारा और इसके बाद उनसे अभद्रता करते हुए पिस्टल भी तान दी। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।
शहाबुद्दीनपुर निवासी अनिल पांडेय का रामनगर में राजाराम डिग्री कॉलेज है जिसके वे चेयरमैन हैं। शनिवार को उनके एक मित्र के कालेज की बस छात्राओं को लेकर अयोध्या टूर पर जा रही थी। कोहरा अधिक होने की वजह से जब आगे जाना असंभव हो गया तो उन्होंने अनिल पांडेय को फोन किया और राजाराम डिग्री कॉलेज में ठहरने की व्यवस्था मांगी। श्री पांडेय उक्त बस को अपने कॉलेज में ठहरने की व्यवस्था करके वापस घर लौट रहे थे कि तभी रामनगर के पास उनकी कार में प्रभारी निरीक्षक सरपतहां की टाटा सूमो ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया जिससे उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। आरोप है कि अभी वे कुछ समझ पाते कि तभी पुलिस ने अपनी गाड़ी आगे लाकर उनके सामने रोक दिया और कुछ पुलिसकर्मी उतर कर उनसे अभद्रता करते हुए उनके गाड़ी की चाभी छीनने लगे। उन्होंने जब प्रतिवाद किया तो उनके ऊपर एक पुलिसकर्मी ने पिस्टल तानकर जान से मारने की धमकी भी दी।
विज्ञापन
अगर आप बी.टेक, पालिटेक्निक, बीए, बीएससी, बीकाम, एमए, एमएससी, एमकाम के साथ साथ बीएड, बीटीसी, बी. फार्मा, डी. फार्मा, व अन्य डिप्लोमा के लिए कालेज खोज रहें हैं
तों आज हीं ज्वाइन करें अम्बिका प्रसाद इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एण्ड पॉलीटेक्निक ।
