33.1 C
Delhi
Saturday, June 10, 2023

चिकित्सक दंपत्ति ने विधुत विभाग पर किया 93 लाख का मान हानि दावा #Realviewnews

जरूर पढ़े

अधिशासी अभियंता पर लगाया उत्पीड़न का आरोप

रिपोर्ट – चन्दन अग्रहरि 

शाहगंज, जौनपुर । स्थानीय नगर क्षेत्र के नई आबादी मुहल्ले के चिकित्सक दंपत्ति ने विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता शाहगंज के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए। अदालत का दरवाजा खटखटाया और 93 लाख का मानहानि का दावा ठोक दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शाहगंज नगर के मुहल्ला नई आबादी स्थित ममता नर्सिंग होम के चिकित्सक दंपत्ति ने अधिशासी अभियंता शाहगंज पर आरोप लगाया कि ममता नर्सिंग होम के दो बिजली के कनेक्सन है एक ममता नर्सिंग होम डाक्टर जहांआरा के नाम से दूसरा घरेलू कनेक्सन डॉक्टर सरफुद्दीन के नाम से दिनांक 31-8-2019 को अधिशासी अभियंता अपने अधीनस्थ कर्मचारियों, सहयोगियों के साथ मेरे क्लीनिक पर आए। दोनों कनेक्सन का मन माना लोड बढ़ाया और मीटर के साथ छेड़ छाड़ की। सत्तर हजार रिश्वत कि मांग की गई। रिश्वत न मिलने पर पत्रांक संख्या 1174, व 1175 के जरिए 670427 एवं 142162 का जुर्माना लगाया ऐतराज दाखिल करने पर जुर्माना 2117107 व 2304 कर दिया गया ये सारे कृत्य मनमानी ढंग से किए गए पिनालटी का कोई मानक नहीं बताया गया। तथा अधिशासी अभियंता ने दिनांक 25-9-2020 को अनाधिकृत रूप से 170471 का बिल तैयार करा कर 30-9-2020 को बिल भेजा गया और उसी समय बिल भुगतान करने का दबाव बनाने लगे। बिल बनाने में गलती थी उसका सुधार करने के लिए कहा गया तो कनेक्सन काट दिया गया जबकि घरेलू कनेक्सन कि देय तिथि 7-10-2020 थी तथा विच्छेदन तिथी 14-10-2020 थी इसके बाद डॉक्टर दंपति ने पचास हजार रुपए जमा किए परंतु विधुत कनेक्सन नहीं जोड़ा गया दिनांक 10-10-2020 को बीस हजार रूपए नकद व इक्यावन हजार रूपए का चेक देकर भुगतान किया गया परंतु ग्यारह दिनों तक नर्सिंग होम के बिजली कनेक्सन को नहीं जोड़ा गया जिससे मरीज एवं चिकित्सक दंपत्ति को एवं मरीजों को असुविधाओं का सामना करना पड़ा। मजबूर हो कर चिकित्सक दंपत्ति ने अदालत का दरवाजा खटखटाते हुए अधिशासी अभियंता विद्युत खण्ड शाहगंज पर दिनांक 20-10-2020 को वाद संख्या 130 व 131 का मुकद्दमा मानहानि मानसिक प्रताड़ना शारीरिक सामाजिक आर्थिक उत्पीड़न का उपभोक्ता फोरम में कर दिया है तथा 45 लाख एवं 48 लाख का दावा चिकित्सक दंपत्ति की तरफ से किया गया है।

विद्युत विभाग खेतासराय की टीम क्षेत्र के ग्राम तरसावा, गुरैनी में सघन चेकिंग

अभियान चलाकर ₹275000 की वसूली किए इस अभियान में पचास कनेक्शन को चेक करके 15 कनेक्शन को काट भी दिए। विद्युत विभाग के इस अभियान से उपभोगताओं में हड़कंप मच गई है इस अभियान में उपखंड अधिकारी सुनील कुमार, अवर अभियंता संतोष, पुनीत सिंह उपस्तिथ रहें।

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

पॉपुलर

शिक्षा को अवसर में बदलने की चुनौती #Realviewnews

रीयल व्यू न्यूज ।  (शिक्षक दिवस पर आमंत्रित लेख)   लेख - अनिल यादव ( मैनेजमेंट गुरु )   लंबे अरसे के बाद आई...

अन्य

- Advertisement -spot_img

More Articles Like This