खुटहन, जौनपुर । जमुनियाँ गाँव में शनिवार की रात अबूझ हालत में लगी आग से चार रिहायशी छप्पर और उसमें रखा हजारों के गृहस्थी का सामान जल गया। छप्पर में बंधी भैंस भी गंभीर रूप से झुलस गयी। जिसका उपचार चल रहा है।
गाँव निवासी गोपी बिंद के छप्पर में आधी रात को अचानक आग की लपटे उठने लगी। ग्रामीणो के जुटने तक आग ने विकराल रूप धर चारों छप्परो को आगोश में ले लिया। लोगों ने बाल्टी से पानी फेंक किसी तरह आग पर काबू पाया। अगलगी में एक लाख से अधिक कीमत का गृहस्थी के सामान की क्षति का अनुमान है।