7 साल की बच्ची की जान जाने से एक्शन में आए एसएसपी
रिपोर्ट – प्रकाश सेठ
रीयल व्यू न्यूज, वाराणसी। मकर संक्रांति के पहले हर वर्ष चाइनीज मांझे से किसी ने किसी की जान चली जाती है। जान जाने के बाद विरोधी बैनर पोस्टर लेकर गली और चौराहे के पास खड़े दिखते हैं। सबसे अहम बात तो यह है कि लगातार चाइनीज सामानों का विरोध करने के बाद भी चाइनीज मंझा हर वर्ष दुकान पर आसानी से कैसे हो पहुंच जाता है। पहुंचने के बाद यह दुकानदार मोटी रकम वसूलने के लिए बिक्री करना प्रारंभ कर देते हैं। हम आपको बता दें कि कुछ दिनों पूर्व नदेसर निवासी 7 वर्ष की कृतिका अपने पिता के साथ पांडेपुर दवा लेने मोटरसाइकिल के आगे बैठकर आई थी । तभी चाइनीज मांझे से कटी पतंग कृतिका के गले से होते हुए आगे चली गई।जब तक उसके पिता गाड़ी को रोकते तब तक कृतिका का गला कट चुका था। हॉस्पिटल पहुंचने से पूर्व ही अधिक रक्त निकलने के कारण कृतिका की मौत हो गयी। छोटी सी लापरवाही के चलते घर की लाडली परिवार को छोड़कर ईश्वर के पास चली जाती गयी । वही कृतिका के पिता ने लालपुर पांडेपुर थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग की। इस घटना की जानकारी एसएसपी अमित पाठक को हुई तो उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को आदेश दिया कि थाने व चौकी क्षेत्र में चाइनीज मांझा बेचते कोई दुकानदार मिल जाए मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दो।