37.1 C
Delhi
Thursday, June 8, 2023

चन्दवक : 25 लाख के पुराने नोटों के साथ 11 जालसाज गिरफ्तार  #Realviewnews

जरूर पढ़े

विज्ञापन – शिवबालक यादव

16 एटीएम कार्ड व दो असलहा बरामद 

रिपोर्ट – कीर्तिमान सिंह 

डोभी, जौनपुर । नवागत थानाप्रभारी संजय कुमार सिंह की सूझबूझ से शुक्रवार को चंदवक पुलिस ने 25 लाख की बंद हो चुकी पुरानी करेंसी के साथ 11 जालसाजो को गिरफ्तार किया ।  इस कार्यवाही में नोटो की गड्डियों के साथ 16 एटीएम कार्ड व दो असलहे भी बरामद हुए ।प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 जालसाजो को चंदवक पुलिस ने थाना क्षेत्र के बरामनपुर से गिरफ्तार कर लिया । इस कार्यवाही में उनके पास से 8 नवंबर 2016 कों बन्द हो चुके 1 हजार और 5 सौ मूल्य के 25 लाख रुपए बरामद हुए । वहीं साथ ही पुलिस ने अभियुक्तों के पास से 2 असलहा व 16 एटीएम कार्ड भी बरामद किया । बता दें कि अभी कुछ दिनों पूर्व ही नए थानाध्यक्ष ने चंदवक थाने की कमान संभाली थी । पर उनकी सूझबूझ और मुखबीर की सूचना पर उन्होने शुक्रवार कों अपराधियों कों पकड़ने की योजना बनाई और पुराने नोटों की हेराफेरी करने वालों को गिरफ्तार कर जेल भेजा ।

उक्त कार्यवाही में पुलिस ने बताया कि ये जालसाज पुरानी नोटो को बदलने के फिराक में थे, साथ ही भोले भाले लोगो का एटीएम कार्ड बदलकर उन्हे ठगने के चक्कर में थे । इस बाबत एसपी सीटी डाॅ संजय कुमार ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिला कि जौनपुर, गाजीपुर, वाराणसी और चंदौली के कुछ जालसाज चंदवक थाना क्षेत्र के बरामनपुर गांव में बंद हो चुके पुराने नोटो को बदलने के लिए आये हुए है ।  सूचना मिलते ही चंदवक पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी को पकड़ लिया । तलाशी में बंद हो चुके पांच सौ और एक हजार के 25 लाख रूपये, 16 एटीएम और दो असलहा भी बरामद किये । सभी के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 34 भादवि व 5 ए/7 भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करके जेल भेजा गया ।

विज्ञापन

Modern Wings Public School From Primary to 11th, Affiliated with CBSE., New Delhi (  A Co-Educational School ), Address – Kopa, Patarahi, Jaunpur.
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

पॉपुलर

शिक्षा को अवसर में बदलने की चुनौती #Realviewnews

रीयल व्यू न्यूज ।  (शिक्षक दिवस पर आमंत्रित लेख)   लेख - अनिल यादव ( मैनेजमेंट गुरु )   लंबे अरसे के बाद आई...

अन्य

- Advertisement -spot_img

More Articles Like This