37.1 C
Delhi
Thursday, June 8, 2023

चन्दवक : मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार #Realviewnews

जरूर पढ़े

रियल व्यू न्यूज , डोभी । चन्दवक पुलिस ने हल्की मुठभेड़ में क्षेत्र के एक हिस्ट्रीशीटर, अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए , उसके पास से एक अदद नाजायज पिस्टल मय कारतूस व मोटरसाईकिल बरामद की है ।

चन्दवक : मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार #Realviewnews

दौरान पेशी पुलिस ने तस्दीक किया कि पुलिस अधीक्षक जौनपुर के कुशल निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर डा0 श्री संजय कुमार एवं क्षेत्राधिकारी नगर/केराकत श्री जितेन्द्र कुमार दूबे के निकट पर्यवेक्षण में तलाश वांछित/पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में कार्यवाही करते हुए दिनांक 26.01.2021 को थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में चन्दवक पुलिस द्वारा गुलरा खड़ंजा मोड़ वहद ग्राम इब्राहिमपुर में हुई पुलिस मुठभेड़ में उपस्थित पुलिस बल के सहयोग से हत्या की नीयत से जा रहे अभियुक्त आदर्श सिंह पुत्र संतोष सिंह निवासी बेहड़ा थाना केराकत जौनपुर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक नाजायज पिस्टल .32 बोर मय 2 जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस .32 बोर व एक चोरी की मोटरसाइकिल हीरो होण्डा स्पलेन्डर बरामद हुआ। उक्त के संबंध में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर कार्यवाही प्रचलित है। अभियुक्त आदर्श सिंह उपरोक्त थाना फूलपुर जनपद वाराणसी का निवासी है।

विज्ञापन

डोभी में शिक्षा की अलख जगा रहे अनिल यादव ( मैनेजमेंट गुरु )

की तरफ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ! 

काम किया है काम करेंगे, जन-जन का सम्मान करेंगे ।
आप सभी सम्मानित ग्रामवासियों कों गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं । जय हिंद !
आपका शिवबालक यादव ग्रा. प्रधान – हरिहरपुर, डोभी, जौनपुर ।
काम किया है काम करेंगे, जन-जन का सम्मान करेंगे ।
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

पॉपुलर

शिक्षा को अवसर में बदलने की चुनौती #Realviewnews

रीयल व्यू न्यूज ।  (शिक्षक दिवस पर आमंत्रित लेख)   लेख - अनिल यादव ( मैनेजमेंट गुरु )   लंबे अरसे के बाद आई...

अन्य

- Advertisement -spot_img

More Articles Like This