रिपोर्ट – संजय गुप्ता चंदवक, जौनपुर । क्षेत्र के जरासी निवासी गुमशुदा किशोर को पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर परिजनों को सौप दिया । जरासी गांव निवासी किशोरी लाल ने पुलिस को लिखित तहरीर दिया कि मेरा नाबालिक पुत्र किशोर (16) घर से रविवार को गायब हो गया है। पुलिस गुम शुदगी रिपोर्ट पंजीकृत कर तत्काल बरामदगी हेतु सक्रिय हुई।प्रभारी निरीक्षक दिग्विजय सिंह व एसआई शिव प्रसाद पांडेय द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए गुमशुदा किशोर को चौबीस घंटे के अन्दर पैड़ापुर चौकी थाना पड़री जनपद मिर्जापुर से सकुशल बरामद कर परिजनों को सौप दिया।