डोभी, जौनपुर । स्थानीय थाना क्षेत्र के बलरामपुर मोड़ पर एक व्यक्ति द्वारा नशे में धुत होकर पिस्टल लहराना तब भारी पड़ गया जब एसएचओ चन्दवक दिग्विजय सिंह ने उसे हिरासत में लेकर मुकदमा पंजीकृत कर लिया ।
प्राप्त जानकरी के अनुसार बलरामपुर निवासी अजय कुमार सिंह बुधवार शाम 4 बजे के करीब बलरामपुर मोड़ पर नशे में धुत होकर अपनी लाईसेंसी पिस्टल का प्रदर्शन कर रहें थे कि प्रभारी निरीक्षक दिग्विजय सिंह ने अपनी टीम के साथ उन्हें धर दबोचा । उनके पास से एक लाईसेंसी पिस्टल व 6 जिंदा कारतूस बरामद हुए । पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर आगे कि कार्यवाही में जुट गयी ।