डोभी, जौनपुर । स्थानीय थानाक्षेत्र के कोपा पतरही रेलवे क्रासिंग के पास से एक युवक को चोरी की बाईक के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ।
प्राप्त जानकरी के अनुसार चन्दवक पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध युवक चोरी की बाईक के साथ कोपा क्षेत्र में घूम रहा हैं । जिसका संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने संदिग्ध को पतरहीं रेलवे क्रासिंग के पास से धर दबोचा । छानबीन करने पर युवक ने अपना नाम अजय यादव उर्फ बीरू पुत्र रामकिशनु यादव निवासी नरकटाफोक थाना चन्दवक बताया । उसके पास से एक अदद बिना नंबर प्लेट की चोरी की मोटर साईकिल जिसका चेचिस नंबर गला दिया गया था, बरामद हुआ ।
[td_block_11 custom_title="खबरे आज की " sort="random_today" block_template_id="td_block_template_8" border_color="#f91d6e" accent_text_color="#1a30db"]