रियल व्यू न्यूज , जौनपुर ।जलालपुर क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार की शाम को नाबालिग 15 वर्षीय चचेरे भाई ने सात वर्षीय चचेरी बहन के साथ दुराचार किया।घटना के बाद आरोपी भाई भाग निकला।
उक्त गांव निवासी दो सगे भाइयों का परिवार गुरुवार की शाम को गेहू की कटाई का काम करने चले गए।घर मे एक भाई का 15 वर्ष का लड़का और दूसरे भाई की सात वर्ष की लड़की थी।उस भाई ने घर मे अकेली पाकर बहन के साथ जबरदस्ती दुराचार कर डाला।बच्ची खून से लथपथ हालत में शोर मचायी।उसके शोर मचाने पर अगल बगल के लोग आ गए।भाई लोगों को आता देखकर भाग निकला।इतने देर में लड़की तथा लड़के के परिवार के लोग आ गए।वे किशोरी को एक चिकित्सक के पास ले गए।उसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी।थाना प्रभारी रमेश यादव ने किशोरी को जिला चिकित्सालय भिजवाया।जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर आरोपी पर 3/4 पाक्सो एक्ट सहित आवश्यक धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।