रिपोर्ट – संजय गुप्ता
चंदवक, जौनपुर । चार जिलों के मध्य बसा चर्चित बाजार चंदवक में श्रम विभाग द्वारा चार साल पूर्व पारित साप्ताहिक बंदी बुधवार को आज तक श्रम विभाग पूर्ण रूप से पारित नही करा पाया जिससे स्थानीय दुकानदारों ने जरा भी भय नही रहा ।इसी वजह से सरकारी नियमों की खुलेआम धज्जिया उड़ रही हैं।
कई बार संबंधित अधिकारियों से शिकायत के बाद भी कभी किसी का दौरा उक्त बाजार में हुआ ही नहीं।जिससे साप्ताहिक बंदी बेअसर साबित होती रही।
विज्ञापन