रिपोर्ट – चन्दन अग्रहरि
शाहगंज। नगर के पश्चिमी कौड़ियां मोहल्ला स्थित पक्का पोखरा मार्ग पर घर के सामने खड़ी पिक अप को बीती रात चोरों ने पार कर दिया। सुबह वाहन नदारत देख भुक्तभोगी ने घटना की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी।
उक्त मोहल्ला निवासी विनोद कुमार पुत्र बेचू अपनी पिक अप वाहन संख्या यूपी 62 एटी 2048 घर के सामने खड़ी किया था। सुबह चार बजे वह बाहर निकला तो वाहन नदारत देख दंग रह गया। चोरों ने मोहल्ले में विद्युत पोल पर लगी लाइट को बंद कर घटना को अंजाम दिया। भुक्तभोगी ने घटना की सूचना डायल 112 को देते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर दी।