32.1 C
Delhi
Saturday, June 10, 2023

गुणात्मक शिक्षा के कारण केराकत तहसील में अव्वल है पार्वती पब्लिक स्कूल #Realviewnews

जरूर पढ़े

Parvati Public School ( पार्वती पब्लिक स्कूल ) में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चें

रिपोर्ट – वारीन्द्र पाण्डेय 

केराकत, जौनपुर । तहसील क्षेत्र के कुसरना में स्थित पार्वती पब्लिक स्कूल अपने प्रबंधकीय एवं गुणात्मक शिक्षा व्यवस्था के लिए पूरे केराकत क्षेत्र में अव्वल है ।
यह दावा हम नही बल्की उन अभिभावकों का है ।जिनके बच्चे विभिन्न क्षेत्रों में कामयाबी के नित नये मुकाम छू रहें हैं ।
आधुनिक भारत के समर्थ साहित्यकार, कवि एवं आलोचक डॉ. कुमार विश्वास एवं उ. प्र. के कैबिनेट मंत्री मोती सिंह यहां आकर अत्यधिक प्रसन्न हुए । पार्वती पब्लिक स्कूल के होनहारो की योग्यता एवं यहां की शिक्षण व्यवस्था, इंफ्रास्ट्रक्चर के अतिरिक्त उन्होंने देखा कि योग्यता से परिपूर्ण यहां के अध्यापक सीबीएसई के नवीन पाठ्यक्रम को जिस सरलता के साथ छात्रों के जेहन में उतार रहें है । उसे देखकर वें अपने को रोक नही पाए । दिल्ली से सीधे विद्यालय कैंपस में आकर उन्होंने प्रबंधक सुनील सिंह को विद्यालय की उत्तम एवं स्मार्ट व्यवस्था हेतु साधुवाद दिया था । पार्वती पब्लिक स्कूल से 10 +2 (बारहवीं ) की परीक्षा उत्तीर्ण कर सैकड़ों छात्र छात्राओं ने आईआईटी, नीट एवं एसएससी सीजीएल जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता अर्जित की हैं ।

Parvati Public school ( पार्वती पब्लिक स्कूल ) में एक कार्यक्रम के दौरान लोगों कों संबोधित करते कवि डा. कुमार विश्वास

अपने उद्भव काल से लेकर आज तक, प्रतिवर्ष इस विद्यालय का परीक्षा परिणाम क्षेत्र के अन्य विद्यालयों की अपेक्षा सर्वोत्तम रहा है । शांतिपूर्ण वातावरण में निर्मित यह विद्यालय आधुनिक साज सज्जा के साथ, बच्चों के आवागमन हेतु सुरक्षा मानकों से युक्त बड़ी बसों द्वारा लाते व पहुंचाते हैं । कैंपस की साफ सफाई, गार्डेन,  इस्ट्राकैरीकुलरी व खेल का मैदान बड़े बड़े महानगरों के नामचीन इंग्लिश मीडियम स्कूलों को मात दे रहा है । शायद यही कारण है की अपने बच्चों का भविष्य बेहतर बनाने एवं गुणवत्ता युक्त शिक्षा के लिए , पूरे केराकत तहसील के जागरूक अभिभावक इस स्कूल को पसंद करते हैं । क्योंकि पार्वती पब्लिक स्कूल सभी मानकों पर अव्वल हैं ।

विज्ञापन

Parvati Public School, Hanuman Nagar, Kusarna, Kerakat, Jaunpur ( U.P. ),
Facilities – Smart Class, Well Equipped, Computer Lab, Science Lab, Math’s Lab, Social Science Lab,  Game, Music, Bus Facility, Library etc.
केराकत क्षेत्र के बच्चों में गुणात्मक शिक्षा एवं संस्कार विकसित करनें का एकमात्र संस्थान 
Parvati Public School, Hanuman Nagar, Kusarna, Kerakat, Jaunpur ( U.P. ),
Facilities – Smart Class, Well Equipped, Computer Lab, Science Lab, Math’s Lab, Social Science Lab,  Game, Music, Bus Facility, Library etc.
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

पॉपुलर

शिक्षा को अवसर में बदलने की चुनौती #Realviewnews

रीयल व्यू न्यूज ।  (शिक्षक दिवस पर आमंत्रित लेख)   लेख - अनिल यादव ( मैनेजमेंट गुरु )   लंबे अरसे के बाद आई...

अन्य

- Advertisement -spot_img

More Articles Like This