शाहगंज, जौनपुर ।रामलीला समिति द्वारा रविवार देर शाम श्री राम विवाह का मंचन किया गया। भव्य राम बारात गाजे बाजे के साथ निकाला गया। बारात में शामिल अयोध्या वासी रामधुन पर नाचते गाते जनकपुर के लिए निकले। रथ पर सवार हो श्री राम बारात देर शाम अयोध्या रुपी रामलीला भवन चौक से निकला। नगर भ्रमण करते हुए जनकपुर रुपी गांधी नगर कलक्टरगंज स्थित रामलीला मैदान पहुचा। इस दौरान भ्राता लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न समेत श्रृषि विश्वामित्र के साथ मौजूद रहे।
बारात नगर भ्रमण करते हुए रामलीला स्थल पहुंचा जहा विधि विधान से श्री राम व माता सीता का वैवाहिक कार्यक्रम व मंचन सम्पन्न हुआ। इसी मंचन के साथ इस वर्ष की लीला समाप्त हो गया।
इस दौरान प्रमुख रुप अध्यक्ष रुपेश जायसवाल, प्रमोद सिंह, जय प्रकाश गुप्त, प्रदीप जायसवाल, श्यामजी गुप्ता, फिरतू राम यादव, अजय अग्रहरि, गिरधारी लाल, दिनेश अग्रहरी, कमलेश अग्रहरि, भुवनेश्वर मोदनवाल, सुशील सेठ, रजनीश मोदनवाल, देवेश जायसवाल आदि मौजूद रहे।