त्रिवेणी ग्रीन्स ग्रुप के बैनर तले कम्बल वितरण का हुआ आयोजन
रिपोर्ट – दीपक शुक्ला
मछलीशहर,जौनपुर। गरीबों की सेवा करने से बढ़कर कोई दान नही होता। इसलिए सभी को हर वर्ष अपने कमाई का कुछ अंश गरीबो में दान कर जीवन को धन्य बनाना चाहिए।उक्त बातें नगर के चुंगी चौराहे पर त्रिवेणी ग्रीन्स ग्रुप द्वारा आयोजित कम्बल वितरण समारोह के दौरान बतौर मुख्यातिथि उपजिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने कही।उन्होंने कहा कि समाज का कोई भी व्यक्ति गरीब नही बनना चाहता।लेकिन मजबूरियों के चलते गरीब हो जाता है।इस लिए समाज के सभी लोगो को उनका उपहास उड़ाने के बजाय कुछ सहयोग कर उन्हें गरीबी से उबरने में सहयोग करना चाहिए।उन्होंने कहा कि हमारे शास्त्रों में भी कहा गया है कि दान से बढ़कर कोई धर्म नही होता। इस दौरान त्रिवेणी ग्रुप के एमडी विश्वकर्मा राजभर ने कहा कि हमारे ग्रुप की मंशा है कि अपने कमाई का दस प्रतिशत गरीबो में हर वर्ष दान कर उनकी खुशिया वापस लाने में अपना सहयोग करना चाहिए।ग्रुप की रूपरेखा के बारे मे विस्तार से बताते हुए कहा कि हम लोग हर वर्ष अपने कमाई का दस प्रतिशत हर वर्ष दान करने से जो सुख व सकून मिलता है वह किसी अन्य काम करने से नही मिलता।इस दौरान डायरेक्टर मनोज कुमार,जितेंद्र कुमार,संरक्षक राजेन्द्र प्रसाद सिंह, विनोद, राजन, प्रदीप सहित त्रिवेणी ग्रुप के तमाम पदाधिकारियों के अलावा गणमान्य लोग मौजूद रहे।संचालन डॉ. राकेश मिश्रा (मंगला गुरु) ने किया।इस दौरान लगभग तीन सौ लोगो को कम्बल वितरित किया गया।
विज्ञापन