रिपोर्ट – शिवशंकर दूबे
खुटहन (जौनपुर) । 11 जनवरी हैदरपुर गांव में यादव क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट मैच का उद्घाटन सोमवार को भाजपा नेता बेचन पांडेय,नरेंद्र उपाध्याय व श्रीकृष्ण पांडेय ने संयुक्त रूप से फ़ीता काटकर किया।इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए अतिथियो ने कहा कि खेल जीवन का आवश्यक हिस्सा है।भाजपा जिला कार्यसमिति के सदस्य नरेंद्र उपाध्याय ने कहा कि खेल से खिलाड़ियों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है।वहीं पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष श्रीकृष्ण पांडेय बड़कऊ ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि खेल से नेतृत्व क्षमता व टीम भावना का विकास होता है।
