खुटहन (जौनपुर) । 11 जनवरी हैदरपुर गांव में यादव क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट मैच का उद्घाटन सोमवार को भाजपा नेता बेचन पांडेय,नरेंद्र उपाध्याय व श्रीकृष्ण पांडेय ने संयुक्त रूप से फ़ीता काटकर किया।इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए अतिथियो ने कहा कि खेल जीवन का आवश्यक हिस्सा है।भाजपा जिला कार्यसमिति के सदस्य नरेंद्र उपाध्याय ने कहा कि खेल से खिलाड़ियों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है।वहीं पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष श्रीकृष्ण पांडेय बड़कऊ ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि खेल से नेतृत्व क्षमता व टीम भावना का विकास होता है।
शाहगंज में बेहतर शिक्षा का हब : अंबिका प्रसाद इंस्टिट्यूट आफ टेक्नॉलजी एंड पालीटेक्नीक #Realviewnews
क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच उदईपुर व हैदरपुर टीम के बीच खेला गया।हैदरपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 6 ओवर में 48 रन बनाए।लक्ष्य का पीछा करने उतरी उदईपुर की टीम ने 4 विकेट से मैच जीत लिया।उदईपुर कि टीम की तरफ़ से आलराउंडर खिलाड़ी दीपक यादव मैन ऑफ़ द मैच चुने गए।अंपायर की भूमिका में तालुक यादव व दरोगा यादव रहे, जबकि कमेंटेटर के रूप में अंकुर यादव खिलाड़ियों व दर्शकों का उत्साह बढ़ाते रहे।इस अवसर पर अमरनाथ मिश्र,अशोक मिश्र,बचऊ यादव,लालजी यादव,रोशन उपाध्याय,संतोष गुप्ता,दीपू उपाध्याय,शिवकृष्ण पांडेय मौजूद रहें।