बाबा बेलनाथ स्पोर्टिंग क्लब के तत्वाधान में आयोजित की गयी स्व.शिवाजी पाण्डेय स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता

डोभी, जौनपुर । जीवन के हर क्षेत्र में युवाओं कों प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ता है । क्रिकेट का खेल इसका एक अच्छा माध्यम सिद्ध हुआ है, जहां सभी युवाओं कों अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होता है । जिसके लिये ग्रामीण क्षेत्रों में क्रिकेट, वालीबाल, हाकी, फुटबॉल जैसा टूर्नामेंट आयोजित कर समाजसेवियों ने युवाओं कों अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर दिया है ।
उक्त बातें डोभी क्षेत्र के हरिहरपुर में बाबा बेलनाथ स्पोर्टिंग क्लब के द्वारा आयोजित स्व. शिवाजी स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर प्रमुख समाजसेवी रामऊग्रह पाण्डेय ने कही । खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुये श्री पाण्डेय ने कहा कि खेल प्रतिस्पर्धा के साथ साथ खिलाड़ी कों राष्ट्रप्रेमी भी बनाता है । इसलिये कटुता त्याग कर खेल के द्वारा मैत्रीभाव स्थापित करना चाहिए ।

उद्घाटन मैच आविष्कार कोचिंग बगेरवां एवं जय बजरंग सपोर्टिंग क्लब गोबरा के बीच खेला गया । निर्धारित 12 ओभर के मैच में बैटिंग व क्षेत्ररक्षण दोनों में अच्छा प्रदर्शन करते हुये बगेरवां ने इस मैच को अपने पक्ष में कर लिया । वहीं इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग ले रहीं है जिसका फाईनल मुकाबला बृहस्पतिवार को होगा । जिसमें टूर्नामेंट विजेता टीम कों 11 हजार रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा ।
इस अवसर पर रोहित पाण्डेय, अनिल पाण्डेय, डा. जितेंद्र पाण्डेय, विजय पाण्डेय, भुवन भास्कर, ब्राजील पाण्डेय, गोलू दूबे, पंकज दूबे, आदि उपस्थित रहें । टूर्नामेंट की अध्यक्षता शिवबालक यादव प्रधान एवं संचालन वारीन्द्र पाण्डेय ने किया ।
विज्ञापन

अगर आप डोभी में, बीए, बीएससी, बीकाम, एमए, एमएससी, एमकाम के साथ साथ बीएड, बीटीसी, पॉलीटेक्नीक व अन्य डिप्लोमा के लिए कालेज खोज रहें हैं, तों आज हीं ज्वाइन करें –
