रिपोर्ट – अखिलेश कुमार मिश्र
लालगंज (आजमगढ़ ) । खेत मे पराली जलाने पर तहसील क्षेत्र मे पांच लोगो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया । उक्त जानकारी देते हुए उपजिलाधिकारी पंकज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के ओघनी गांव के संजय सिंह, सुनील सिंह कामेश्वर सिंह वरदह थाना क्षेत्र के गीड़उर गांव मे गंगाशरण और सुरेंद्र द्वारा खेत मे पराली जलाया गया । उक्त लोगो के विरुद्ध मेहनाजपुर व वरदह थाने मे हल्का लेखपाल सुधीर व संतलाल द्वारा धारा 188/278आई.पी.सी.के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया गया है