खुटहन, जौनपुर । फतेहगढ़ गांव में शुक्रवार को 200 जरूरतमंदो को ठण्ड से बचाव के लिए कम्बल वितरित किया गया। पूर्व प्रधान राजेश सिंह ने कहा कि हाड़कपाती इस ठंड में असहायो को गरम वस्त्र देना सबसे श्रेयस्कर दान है। इस मौके पर सुरेन्द्र प्रताप सिंह, उमेश कुमार, सुबाष चन्द्र सिंह , शक्ति सिंह बबलू , राजेश यादव, महेंद्र सिंह, विकास, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
विक्षिप्त युवक का एक निजी स्कूल में पड़ा मिला शव
कई दिनों से आस पास घूमते देखा गया था विक्षिप्त
खुटहन ( जौनपुर) । गायत्री नगर डिहिया गांव के एक निजी विद्यालय के बरामदे में एक लगभग 42 वर्षीय विक्षिप्त युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक एक सप्ताह से आसपास घूमते देखा गया था। मौके पर पहुँची पुलिस शव को कब्जे में ले लिया है। कयास लगाए जा रहे है कि उसकी ठंड से मौत हो गयी है। घंटो प्रयास के बाद भी उसकी शिनाख़्त नही हो सकी।
गाँव के उक्त विद्यालय में शुक्रवार की सुबह कुछ बच्चे खेलने गए थे। जहाँ बरामदे में एक युवक को कंबल ओढ़े पड़े देखा। उसके पास जाकर बच्चे जगाने का प्रयास किए। उसे झिझोड़ने के बाद भी जब नहीं उठा तो वे शोरगुल करने लगे। मौके पर ग्राम प्रधान रमाशंकर तिवारी पहुंच पुलिस को फोन कर घटना से अवगत कराया। घटनास्थल पर पहुँची पुलिस घंटो तक शव की शिनाख़्त का प्रयास करती रही। उसकी पहचान न हो पाने पर शव थाने लाकर आवश्यक कार्यवाही के बाद अंत्य परीक्षण हेतु भेज दिया गया।