रिपोर्ट – शिवशंकर दूबे
खुटहन ( जौनपुर) । क्षेत्र के चार अलग अलग गांवों में रविवार को समाज सेवियों ने एक हजार जरूरतमंदो को कंबल बितरित किया। जिसे पाकर उनके चेहरे खिल उठे। कपसिया गाँव में क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रदीप यादव ने चार सौ जरूरतमंदो को कंबल प्रदान किया। वहीं फतेहगढ़ गाँव की प्रधान दिव्या सिंह के पति राजेश सिंह ने साढ़े चार सौ लोगों को कंबल प्रदान किया।
उसरौली गांव में गंगा प्रसाद शुक्ला ने 75 तथा भिवरहा चौराहे पर डॉ.शिवनाथ मिश्रा और जटाशंकर तिवारी ने संयुक्त रूप से 75 जरूरतमंदो में कंबल वितरित किया।समाज सेवियों ने समाज हर सक्षम ब्यक्ति से आह्वान किया कि इस हाड़ कपाती ठंड में यदि उनके हल्के सहयोग से गरीब के चेहरे मुस्कान लायी जा सकती है तो उसमें पीछे न रहे। गरीबो की सेवा साक्षात ईश्वर की पूजा है। इनकी सेवा में सच्ची भक्ति का फल निहित है। इस मौके पर आदेश मिश्र रिंकू, शिवकुमार, राजकुमार, रामदास, प्रभुदेई, पुष्पा, विमला, शीला, बदामा, अशरफी, दुलारी आदि मौजूद रही ।
विज्ञापन


उच्च शिक्षा का बेहतर शिक्षण संस्थान, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध
आचार्य बलदेव ग्रुप आफ इन्स्टिट्यूशन, कोपा, पतरही, जौनपुर ।
प्रबंधक – अनिल यादव मैनेजमेंट गुरु