चंदवक , जौनपुर । कोरोना महामारी से जूझ रहें लोगों के बचाव के लिए योगी सरकार के उत्तर प्रदेश माडल की प्रशंसा पूरा देश कर रहा है । इस कड़ी में कोविड नियमों के पालन हेतु सप्ताह में दो दिन शनिवार और रविवार को बाजा़र बंद रखने का आदेश जारी है । किंतु स्थानीय पुलिस प्रशासन की लापरवाही का आलम यह है कि डोभी क्षेत्र के पतरही , बीरीबारी , चंदवक , खुज्झी , बजरंगनगर , कोइलारी , हीसामपुर , मारिकपुर , हरिहरपुर सहित लगभग सभी जगहों पर पान चाय से लगायत किराना परचून व कपड़ों की दुकान कोविड प्रोटोकॉल तोड़कर धड़ल्ले से खुल रहीं हैं । ग्रामीणों ने केराकत एसडीएम का ध्यान इस लापरवाही की ओर आकृष्ट कराते हुए वीकेंड लाक को प्रभावी तरीके से लागू कराये जाने की मांग की है ।