ब्लाक टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न
रिपोर्ट – आरिफ अंसारी
केराकत(जौनपुर) । 1 जनवरी।शुक्रवार को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के मीटिंग हाल में केराकत विकास खण्ड अधिकारी रामदरश चौधरी की अध्यक्षता में ब्लाक टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न की गयी।जिसमें कोरोना वैक्सीनेशन की समीक्षा की गयी।
यह भी पढ़ें ! केराकत में बनेगा रोडवेज़ स्टेशन : विधायक दिनेश चौधरी #Realviewnews
बैठक में केराकत चिकित्सा अधीक्षक डा0 राजेश कुमार ने बताया कि वैक्सिनेटर का प्रशिक्षण पूर्ण हो चुका है।लॉजिस्टिक की सप्लाई केराकत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर हो गयी है।ए ई एफ आई का गठन भी कर लिया गया है।डा0 राजेश कुमार ने आगे बताया कि कोरोना वैक्सीन का किसी किस्म का गलत प्रभाव नहीं पड़ेगा।कोरोना वैक्सीन जनवरी माह के अंत तक आने की संभावना ब्यक्ति की गयी।
प्रथम चरण में समस्त स्वास्थ्य कर्मियों आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का टीकाकरण किया जायेगा।
द्वित्तीय चरण में समस्त सफाई कर्मी,पुलिस कर्मियों का टीकाकरण किया जायेगा।इस मौके पर बीडीओ रामदरश चौधरी,चिकिसाधिक्षक डा0 राजेश कुमार,डब्लूएचओ मानीटर अशोक कुमार यादव,अधिशाषी अधिकारी संदीप कुमार,प्रतिरक्षण अधिकारी एम पी सिंह आदि उपस्थित रहे।
विज्ञापन
नववर्ष आपके जीवन में नयी खुशियां, नये उमंग लाए, इन्हीं कामनाओं के साथ…
शिवबालक यादव ग्रा. प्रधान ( हरिहरपुर ), डोभी, जौनपुर ।

डोभी, जौनपुर ।
