रिपोर्ट – कीर्तिमान सिंह
केराकत, जौनपुर । केराकत क्षेत्र के नवागत जेई की कारस्तानी इतनी की 5000₹ व 10000₹ बकाया कनेक्शन धारियों के भी कनेक्शन धड़ाधड़ काट रहे जिससे जनता में काफी भारी रोष व्याप्त है। जानकारी के अनुसार नवागत जेई मनीष कुमार यादव अपनी तानाशाही दिखाते हुए क्षेत्र का निरीक्षण कर रहे हैं और जिसका मन में आया कनेक्शन काटते जा रहे हैं जिसका मन किया छोड़ते जा रहे हैं। नगर के हर वार्ड से दो-दो दर्जन कनेक्शन काटे जा रहे हैं ।विरोध करने पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है जब कनेक्शन धारी अपनी बकाया राशि दिखा रहे हैं कि बहुत ज्यादा नहीं है तब पर भी उनके कनेक्शन काट दिए जा रहे हैं। जिससे कनेक्शन धारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वही 100000₹ व 200000₹ के बकायादरों का कनेक्शन छोड़ दिया गया है। जिससे विद्युत विभाग टीम के कार्रवाई के ऊपर सवाल उठ रहे हैं आखिर इतने बड़े बकायेदारों के कनेक्शन ना काटकर छोटे व गरीब लोगों का कनेक्शन काटना कहां तक उचित है? और कहां तक नहीं हो अब यह सवाल विद्युत विभाग से कौन करें जहां तक आम जनता का कहना है की जब भी कनेक्शन काटा जाता है तो उसके पूर्व नोटिस दिया जाना चाहिए जितने भी कनेक्शन धारियों के कनेक्शन काटे गए हैं उनमें से किसी ने भी नोटिस पाने की बात स्वीकार नहीं की है। आखिर बिना नोटिस दिए कनेक्शन काटे जाना कहां तक उचित है और यह सब खेल आखिर क्यों किया जा रहा है कुछ कनेक्शन धारियों ने अपने नाम नहीं बताने की शर्त पर बताया कि जबरन कनेक्शन काटकर धन उगाही के लिए कर्मचारी गण दबाव बना रहे हैं उनका कहना है कि कुछ खर्चा पानी कर दो और तुम्हारा कनेक्शन हम लोग स्वयं जोड़ देंगे इन दिनों विद्युत विभाग के अवैध कार्रवाई से क्षेत्रों नगरवासी काफी परेशान हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

शिवबालक हों फिर एक बार