केराकत । शासन के निर्देशानुसार महिलाओं के सम्मान, रक्षा और उनके सुनवाई हेतु थाना केराकत में महिला हेल्प डेस्क का शुक्रवार से शुभारंभ हुआ ।
क्षेत्राधिकारी श्री सुशील कुमार सिंह जी, कोतवाल श्री विनय प्रकाश सिंह जी,और व्यापार मंडल अध्यक्ष श्री मनोज जायसवाल जी के नेतृत्व में श्रीमती माधुरी गुप्ता ने फीता काटकर महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ किया ।
इस महिला हेल्प डेस्क का स्थपना /शुभारंभ महिलाओं के शसक्तीकरण व उनके सम्मान हेतु इसका शुभारंभ किया गया है । उक्त मौके पर अजय जायसवाल,,एवम समस्त पुलिस प्रशासन उपस्थित रही ।
[td_block_11 custom_title="खबरे आज की " sort="random_today" block_template_id="td_block_template_8" border_color="#f91d6e" accent_text_color="#1a30db"]