केराकत । आगामी 4 नवम्बर को होने वाले जश्न ईद मिलादुन्नबी यानी बारावाफात का जुलूस नहीं निकाला जायेगा।यह निर्णय कोविड 19 के तहत शासन द्वारा दी गयी गाइड लाइन के अनुपालन में लिया गया है।
शेखजादा स्थित शाही जामा मस्जिद में मरकज़ी सीरत कमेटी की,कमेटी के संरक्षक मण्डल के सदस्यों की उपस्थिति में डॉ बहादुर अली खान की अध्यक्षता में अम्पन्न बैठक में सर्वसम्मत से लिया गया।साथ ही यह भी तय हुआ कि इस अवधि में अपने अपने घरों में व्यक्तिगत रूप से दरूद व सलाम की महफिलें मुन अक़ीद होती रहेंगी।
4 नवम्बर की शाम शाही जामा मस्जिद शेखजादा में एक जलसे का आयोजन प्रतीक रूप में किया जाएगा जिसमे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दो सौ से अधिक लोग नहीं शामिल हो पाएंगे।
बैठक की अध्यक्षता डॉ बहादुर अली खान ने किया और संरक्षक मण्डल के सदस्यों डॉ सय्यद अहमद मुज्तबा मुज्जू,हाजी सलीमुद्दीन अन्सारी, मुहम्मद आरिफ अन्सारी, अब्दुलहमीद खान व पूर्व ग्राम प्रधान मुख़्तार अहमद खान,फ़ज़ल अहमद,गुफरान अंसारी हाजी गोगा अन्सारी आदि मौजूद रहे।