रिपोर्ट – आरिफ अंसारी केराकत, जौनपुर । सोमवार की शाम करीब सवा सात बजे कोतवाली से चन्द मीटर दूरी पर मनियरा मोड़ के पास बदमाशों ने गोली मार कर एक व्यक्ति को गम्भीर रूप से घायल कर दिया जिसे गम्भीर अवस्था मे केराकत अस्पताल से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया । जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम मुरलीपुर निवासी शैलेन्द्र यादव पुत्र अँगनू यादव केराकत रेलवे स्टेशन के पास स्थित अपनी दुकान बन्द कर के वापस घर जा रहे थे कि मनियरा मोड़ से थोड़ा पहले चलती बाइक पर ही बदमाशों ने फायर झोंक दिया और फरार होगये।
आस पास के लोगों ने 3 गोलियों के चलने की आवाज़ सुनी।
घायल को तत्काल अस्पताल लाया गया जहां उस की गम्भीर स्थित को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।पंरतु वहां पहुंचते पहुंचते शैलेंद्र की सांसें थम चुकी थी । घटना की जानकारी होते ही सीओ सुशील कुमार व कोतवाल मयफोर्स मौके पर पहुंच गए।