पोस्टमार्टम के बाद लाश को गांव ले जाना चाह रहे थे परिजन
केराकत, जौनपुर ।कोतवाली क्षेत्र के उदयचन्दपुर घाट पर बुधवार की शाम पोस्टमार्टम के बाद लायी गयी एक वृद्धा की लाश जलवाने के लिए प्रशासन को घण्टों मशक्कत करनी पड़ी। अन्त मे पुलिस उपाधीक्षक शुभम तोडे के समाझाने बुझाने पर परिजन शव को जलाने पर राजी हुए।
मिली जानकारी के अनुसार
जलालपुर थानान्तर्गत ग्राम छातीडीह में साधन सहकारी समिति के पास मंगलवार की दोपहर में 80 वर्षीया इनरा देवी का शव पाया गया था। मृतक के पुत्र मुन्ना ने जमीनी विवाद को लेकर मां की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।बुधवार की शाम जब पोस्टमार्टम से लाश निकली तो परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने केराकत के उदयचन्दपुर घाट पर रोकवा दिया और यहीं पर अन्त्येष्टि के लिये दबाव डाला, जबकि परिजनों की इच्छा थी कि लाश गांव में जाए वहां से होकर आए। इसी में स्वजनों का पुलिस से नोंकझोक होने लगी। स्वजन लाश नहीं जलाने पर अड़ गये। सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक शुभम तोदी मौके पर पहुंचे और स्वजनों का समझाने बुझाने का प्रयास किया। स्वजनों ने मांग किया कि विवादित भूमि पर ताला बन्द कराया जाय और पुत्र को सुरक्षा का आश्वासन मिले। लगभग एक घंटे बाद क्षेत्राधिकारी समझाने में सफल रहे और परिजन लाश को जलाने के लिए घाट के किनारे ले गये। लाश जलने तक पुलिस मौके पर डंटी रही । स्थिति को देखते हुए जलालपुर व गौराबादशाहपुर पुलिस को भी बुला लिया गया था।