रिपोर्ट – आरिफ अंसारी
केराकत, जौनपुर । स्थानीय तहसील अधिवक्ता संघ के चुनाव के लिए गठित समति को लेकर अधिवक्ताओं के दो गुटों में उपजा गतिरोध शुक्रवार को अधिवक्ताओं की बैठक में समाप्त हो गया। बैठक में दोनों गुट इस बात पर सहमत हो गए कि पुरानी चुनाव कमेटी ही अधिवक्ता संघ का चुनाव सम्पन्न कराएगी। पहले से निर्धारित 19 जनवरी को चुनाव होगा।
चुनाव समिति पर मनमानी का आरोप लगाते हुए अधिवक्ताओं के एक गुट ने नई चुनाव कमेटी का गठन कर लिया था। शुक्रवार को तहसील के वरिष्ठ अधिवक्ताओं की पहल पर सभागार में बैठक हुई। जिसमें दूसरे पक्ष ने जिन बिंदुओ पर नाराजगी जताई थी उसमें संशोधन के बाद दोनों गुट सहमत हो गए। तय किया गया कि पहले से गठित चुनाव समिति में के चुनाव अधिकारी पुनीत श्रीवास्तव , जितेन्द्र यादव एवं शम्भू दयाल ही चुनाव कराएंगे। जबकि दूसरी समिति में नामित किए गए चुनाव अधिकारी अशोक कुमार, सुरेश कुमार व सतीश सिंह निगरानी करेंगे। यह भी तय हुआ कि कोषाध्यक्ष पद के लिए खारिज किया गया पर्चा रविनाथ मिश्र व मीडिया प्रभारी पद के लिए ख़ारिज किया गया आनंद कुमार श्रीवास्तव का पर्चा वैध माना जाएगा। वर्ष 2020 की मतदाता सूची के आधार पर जिसमें 136 मतदाता उसी पर मतदान कराया जायगा। पूर्व निर्धारित तिथि 19 जनवरी को हो ही मतदान कराया जायगा। 19 जनवरी को होने वाले चुनाव में अध्यक्ष पद पर राजमणी यादव व रामनवल सिंह के बीच चुनाव होगा। जबकि मीडिया प्रभारी पद पर अनिल सोनकर गांगुली व आनंद कुमार श्रीवास्तव के बीच मुकाबला होगा। कोषाध्यक्ष पद पर रविनाथ मिश्र व अशोक कुमार के बीच सीधी जंग होगी। इसी प्रकार महामंत्री पद पर मुकेश कुमार शुक्ल, राजवंत व राजनारायन के बीच त्रिकोणीय जंग होगी। बैठक में छोटे लाल निडर, अवधेश सिंह, महेन्द्र शंकर पान्डेय ,लालबहादुर यादव ,नम:नाथ शर्मा, विवेक सिंह, जितेन्द्र यादव, अशोक कुमार ,पुनीत श्रीवास्तव एवं शम्भू दयाल, सुरेश कुमार, सतीश सिंह शम्भू दयाल , हिरेन्द यादव , सुभाष शुक्ल एवं मान्धाता सिंह आदि उपस्थित रहे ।
विज्ञापन
शिवबालक हों फिर एक बार
उच्च शिक्षा का बेहतर शिक्षण संस्थान, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध
आचार्य बलदेव ग्रुप आफ इन्स्टिट्यूशन, कोपा, पतरही, जौनपुर ।
प्रबंधक – अनिल यादव मैनेजमेंट गुरु