केराकत, जौनपुर । सरकार द्वारा स्वक्ष व स्वस्थ्य इंडिया के लिए हजारों करोड़ रुपये कई योजनाओं पर पानी की तरह बहाए जा रहें है।जिसमे से एक है शौचालय योजना पर इस योजना को पतीला लगाने में केराकत नगर पंचायत कोई कसर नहीं छोड़ रही।
केराकत नगर स्थित मुर्दाहवा घाट(दलाल टोला)पर निर्मित शौचालय पर प्रतिदिन ताला लटकता मिलता है, नदी के किनारे आने जाने वाले राहगिर परेशान लोगो की शिकायत पर पता किया गया तो यह बात सच निकली और ताला लटका पाया गया।एक तरफ नगर पंचायत द्वारा दावे किए जा रहें है कि शौचालय बनवाये जा रहे है पर प्रश्न यह है कि जब ताले ही लगाने है तो शौचालय का नदी किनारे क्या काम?वहीं साफ सफाई की व्यव्वस्था की यह स्थिति है कि जब सफाई कर्मी आये तो आये नही आये तो राम भरोसे वाली हाल हो गयी है।वार्डवाशियों का आरोप है कि सफाई कर्मियों की शिकायत करने पर भी यह हाल है कि नरहन द्वितीय में झाड़ू नही लगता।वार्डवाशियों का तो यहां तक आरोप है कि नगर पंचायत इओ व बाबू से दर्जनों बार शिकायत के बाद यह हाल है।इस बाबत ईओ केराकत से सम्पर्क करने पर उनका फोन बंद रहा।
विज्ञापन

Parvati Public School, Hanuman Nagar, Kusarna, Kerakat, Jaunpur ( U.P. ),
Facilities – Smart Class, Well Equipped, Computer Lab, Science Lab, Math’s Lab, Social Science Lab, Game, Music, Bus Facility, Library etc.

विजय यादव, बाँवरिया ।
ग्रा. व पो. हरिहरपुर, वि.ख. डोभी, जौनपुर ।