Facilities – Smart Class, Well Equipped, Computer Lab, Science Lab, Math’s Lab, Social Science Lab, Game, Music, Bus Facility, Library etc.
रिपोर्ट – आरिफ अंसारी
केराकत, जौनपुर । जिले के केराकत में पेट्रालियम पदार्थों के दामों में लगातार वृद्धि से क्षुब्ध कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को प्रदर्शन किया। केराकत ब्लॉक अध्यक्ष लालता प्रसाद चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ता सिर पर गैस सिलिंडर और पैदल बाइक चलाकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे। एसडीएम चंद्रप्रकाश पाठक को ज्ञापन सौंप सरकार से मूल्य वृद्धि पर अंकुश लगाने की मांग की ।
नार्मल स्कूल के मैदान से कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश व केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नगर के विभिन्न मोहल्लों से होकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे। कार्यकर्ताओं का कहना था कि केंद्र व प्रदेश सरकार पूंजीपतियों के हाथों की कठपुतली बन गई है। सरकार की गलत नीतियों से देश का मजदूर, किसान, बेरोजगार, नौजवान, व्यापारी कराह रहा है। बेतहाशा मंहगाई की मार से जनता की कमर टूट रही है। प्रदर्शन में सूरज सिंह राजपूत, आजाद कुरैशी, खुर्शीद आलम खान, ताज खान, अच्छेलाल चौरसिया, अखिलेश कुमार, विनीत दुबे, तबरेज, धर्मराज चक्रवर्ती, समर बहादुर सिंह, अनिल सोनकर आदि शामिल रहे।
विज्ञापन
Admission Open, Hurry Up to avoid Disappointment
प्रशस्य जेम्स ( डॉ. संदीप पाण्डेय ) । पता – प्रथम तल, मिश्रा कांप्लेक्स, ओलंदगंज तिराहा, जौनपुर ।
प्रो. सूरज सोनी, लाईन बाजार चौराहा, निकट हनुमान मंदिर, जौनपुर ।