केराकत, जौनपुर । केराकत पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए दो दिन पूर्व हुयी शैलेन्द्र यादव की हत्या का खुलासा कर दिया है । पुलिस के मुताबिक उक्त गोलीकांड आपसी रंजिश में हुआ था । जिसके चलते अपराधियों ने मय साजिश करके घटना को अंजाम दिया ।
प्राप्त जानकरी के अनुसार बीते सोमवार 5 अक्टूबर को केराकत के मनियरा मोड़ पर दो बाईक सवार अज्ञात अपराधियों द्वारा बीडीसी सदस्य शैलेन्द्र यादव पर फायर झोंक दिया गया । जिसके चलते शैलेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गये तथा सदर अस्पताल जौनपुर में इलाज के दौरान उन्होने दम तोड़ दिया । पुलिस ने दो दिन के भीतर ही उक्त घटना का खुलासा कर दिया । पुलिस की विवेचना में मुकेश यादव, सुशील गिरी उर्फ गोलू, राम अनिल का नाम प्रकाश में आया । पुलिस के मुताबिक अनिल व शैलेन्द्र के बीच आपसी रंजिश थी । अनिल ने षडयंत्र करके मुकेश यादव और गोलू गिरी से मिलकर शैलेन्द्र की हत्या करवा दी । वही यह भी बताया गया कि घटना के समय मुकेश गाड़ी चला रहा था और गोलू ने गोली चलायी । पुलिस ने अभियुक्त के पास से %E