केराकत के अधिकांश गावों की बिजली गुल

केराकत कस्बे में चार जनरेटरों से की जा रही है पानी की सप्लाई

जिनके पास सोलर लाइट या अपना जनरेटर है उनके घर मोबाइल चार्ज करने वालों की लग रही भीड़

केराकत। जौनपुर

केराकत में कस्बा सहित अधिकांश गावों थानागद्दी, अकबरपुर, नादौली, तरियारी, नरहन आदि अधिकांश गावों में बिजली सप्लाई ठप्प हो गई है। बिजली सप्लाई बंद होने से सबसे बड़ी दिक्कत पानी और मोबाईल चार्जिंग की हो रही है।

केराकत कस्बे में गुरुवार सुबह से ही लाइट नहीं है। जिसके चलते सबसे अधिक कठिनाई पानी के लिए हो रही है। हलांकि नगर पंचायत की ओर से सभी 11 हो वार्डों में पानी सप्लाई के लिए 4 जनरेटर की व्यवस्था की है। ईओ संदीप कुमार ने बताया कि जिसमें से तीन जनरेटर पम्प चलाने के लिए ज़ब कि एक जनरेटर ऊंचाई वाले स्थानों पर पानी पहुँचाने के लिए जगह जगह घुमाया जा रहा है।

जिनके यहां सोलर लाइट या जनरेटर की व्यवस्था है उनके यहां मोबाइल चार्ज करने वालों की भीड़ लग रही है। बिजली नहीं होने से बीएसएनएल का मोबाइल नंबर बंद पड़ गया है। गावों में तो लोग अपनी नींद पूरी कर ले रहे हैं लेकिन कस्बे के लोगों को रात करवट बदलते बीत रही है। अनेक लोग पानी और रात में लाइट पंखा के लिए प्राइवेट जनरेटर का सहारा ले रहे हैं।
इस बारे में पूछने पर एसडीएम नेहा मिश्रा ने बताया कि विद्युत फीडर के सुपर वाइजर को ढूंढ़ लिया गया है जल्द ही फाल्ट ढूंढ़ कर सप्लाई चालू कर दी जाएगी।