30.1 C
Delhi
Saturday, June 10, 2023

केराकत : इंस्पेक्टर के घर में लाखों की चोरी, चार घंटे बाद पहुंची पुलिस #Realviewnews

जरूर पढ़े

पीड़ित और ग्रामीणों में आक्रोश
विधायक के हस्तक्षेप से हरकत में आई पुलिस

रिपोर्ट – आरिफ अंसारी 

केराकत, जौनपुर । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम नाऊपुर में चोरों ने एक पुलिस इंस्पेक्टर के घर से 30 हज़ार रुपये नकद सहित लाखों के ज़ेवरात पार कर दिये।घटना बीती 11 और 12 नवम्बर की रात पुलिस इन्स्पेक्टर राकेश सिंह के घर की है जो वर्तमान में जनपद बाराबंकी में तैनात हैं।
पीड़ित द्वारा तहरीर देने के घंटों बाद भी पुलिस के न पहुचने से ग्रामीणों में रोष है। क्षेत्रीय विधायक के हस्तक्षेप के बाद चौकी पुलिस हरकत में आयी।
चोर छत के रास्ते मे चैनल का ताला तोड़कर घर नीचे घुसे और अन्य तीन कमरों का ताला तोड़ दिया और जमकर चोरी की। घर के पहले मंजिले पर के कमरे में इंस्पेक्टर के छोटे भाई हेमंत सिंह का परिवार सोया हुआ था, जिन्हें भनक तक नही लग पायी।

सुबह होने पर हेमंत सिंह ने जब कमरे का ताला टूटा और सामान बिखरा देख तो अवाक रह गए और घर की महिलाएं जोर जोर से रोने लगी। रोने की आवाज सुनकर आस पास के लोग इकट्ठा हो गए। चोरो ने कमरे में रखे आलमारी व पेटी का ताला तोड़कर, जिसमे रखा सोने की तीन चेन वजन तीस ग्राम, चार अंगूठी दस ग्राम, दो मंगलसूत्र, नथिया, मांग टीका और चांदी के आभूषण सहित तीस हजार नगदी व दर्जनों कीमती साड़ियां चोर चुरा ले गए।

पीड़ित हेमंत ने पुलिस को चोरी की तहरीर सुबह छ बजे दे दी, पर सूचना के चार घण्टे बाद भी स्थानीय पुलिस मौके पर नही पहुची जिससे पीड़ित और ग्रामीणों में रोष है। पीड़ित हेमंत सिंह ने बताया कि सूचना देने के लिए हल्का सिपाही सुजीत सिंह को दर्जनों बार फोन किया पर उनका फ़ोन नही उठा। और चौकी पर तहरीर देने चार घंटे बाद भी मौके पर पुलिस के नही पहुचने पर पुलिस के खिलाफ ग्रामीणों में रोष है। चोरी की इस घटना से ग्रामीण हतप्रभ हैं, इतनी घनी आबादी के बीच बड़ी चोरी ने सभी को हैरान कर दिया है।

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

पॉपुलर

शिक्षा को अवसर में बदलने की चुनौती #Realviewnews

रीयल व्यू न्यूज ।  (शिक्षक दिवस पर आमंत्रित लेख)   लेख - अनिल यादव ( मैनेजमेंट गुरु )   लंबे अरसे के बाद आई...

अन्य

- Advertisement -spot_img

More Articles Like This