रिपोर्ट – शिवशंकर दूबे
खुटहन ( जौनपुर) । ब्लाक मुख्यालय पर गुरुवार को किसान कल्याण मिशन के तहत मेले का आयोजन किया गया। जिसमें किसानों को जगरुक किए जाने के साथ साथ उन्हें तकनीकी खेती से लाभ के बाद बिषय में बताया गया। कई किसनों ने अपनी सब्जी की तैयार फसलों का मेले में स्टाल लगाकर प्रदर्शन किया। इसके अलावा उद्यान विभाग, पशुपालन, कृषि मशीनरी और मत्स्य पालन विभाग ने भी अलग अलग स्टाल लगाकर उनके लाभ से किसानो को परिचित कराया।
मेले का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि माटी कला बोर्ड के प्रदेश सदस्य अजीत प्रजापति व भाजपा नेता नरेंद्र उपाध्याय ने फीता काटकर किया। किसानों को संबोधित करते हुए जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने कहा कि तकनीकी खेती अपना कर किसान खेती से अच्छा मुनाफा कमा सकता है। इसके लिए मिट्टी की जांच से लेकर सभी वैज्ञानिक विधाओं का उपयोग करना पड़ेगा। मेले में अपने सब्जी के फसलो की प्रदर्शनी लगाए किसान शेषनाथ यादव, गीता देवी, रुक्मिणी, केशव आदि किसानों का मूली, गाजर, बैगन, पालक, बंद गोभी आदि को खूब सराहा गया। इस मौके पर बेचन पाण्डेय, प्रेमचंद तिवारी, एडीओ एजी मनोज कुमार, दिनेश सिंह, अन्नू दूबे, राजेंद्र पाल आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता भाजपा के मंडल अध्यक्ष वंशबहादुर पाल ने किया।
विज्ञापन
अगर आप बी.टेक, पालिटेक्निक, बीए, बीएससी, बीकाम, एमए, एमएससी, एमकाम के साथ साथ बीएड, बीटीसी, बी. फार्मा, डी. फार्मा, व अन्य डिप्लोमा के लिए कालेज खोज रहें हैं
तों आज हीं ज्वाइन करें अम्बिका प्रसाद इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एण्ड पॉलीटेक्निक ।
