जलालपुर, जौनपुर ।राज्य सरकार एवं उच्च शिक्षा निदेशालय के निर्देशानुसार संचालित मिशन शक्ति एवं अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम की श्रृंखलान्तर्गत कुटीर पीजी कॉलेज चक्के में श्रीमती कांति सिंह सेवानिवृत्त शिक्षिका की अध्यक्षता में छात्राओं के द्वारा नृत्य एवं गायन व नुक्कड़ नाटक का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । जिसमे लोक गीत ओ री चिरईया.. नन्ही सी चिड़िया.. अंगना मे फिर आ जा रे व नारी हू मेैआदि विभिन्न गीतो पर छात्राओ ने सामूहिक नृत्य एवं नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करते हुए उपस्थित जनों को मंत्रमुग्ध कर दिया । इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों में प्रीति गुप्ता अध्यक्ष सखी वेलफेयर फाउंडेशन जौनपुर ने कहा कि नारी स्वयं में कस्तूरी मृग के समान है । आज समाज में नारी अबला नहीं सबला के रूप में प्रतिष्ठित है । पूर्व डाक अधीक्षक जौनपुर प्रभाकर त्रिपाठी ने पूज्य संस्थापक जी को नमन करते हुए कहा कि नारी सशक्तिकरण अभियान 1975 में महिला श्रमिक दिवस के रूप में शुभारंभ हुआ जिसका थीम रहा अतीत का जश्न मनाओ भविष्य की योजना बनाओ । आज के दौर में महिलाएं जमीन से अंतरिक्ष तक अपनी सफलता का परचम लहरा रही हैं । पीसी तिवारी डाक अधीक्षक जौनपुर ने महिलाओं की समृद्धि के लिए सुकन्या योजना सहित डाक संबंधित तमाम योजनाओं को बताया । खंड विकास अधिकारी जलालपुर प्रवीण त्रिपाठी ने महिला सशक्तिकरण पर प्रकाश डाला । खंड विकास अधिकारी मड़ियाहूं राजीव कुमार ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर नारी के स्वावलंबन पर विचार व्यक्त किए। कुटीर संस्थान के प्रबंधक डॉ अजयेन्र्द कुमार दुबे ने आए हुए अतिथियों व प्रतिभागी छात्रों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए कहा कि जीवन प्रबंधन की शिक्षा मां जगदंबा से लेनी चाहिए जिनके पास परस्पर विरोधी एवं प्रतिकूल स्वभाव भी कल्याणकारी होते है । यथा शंख सृजन का प्रतीक तो त्रिशूल संहार का द्योतक है। भारतीय संस्कृति के अंतर्गत आज के दिवस को मातृ बंदन दिवस के रूप में मनाना चाहिए। इस अवसर पर प्राचार्य मेजर डॉ रमेश मणि त्रिपाठी ने आए हुए अतिथियों का अभिनंदन किया। संयोजक डॉ आर के पांडे ने मिशन शक्ति के अंतर्गत आयोजित अनेकों कार्यक्रमों पर अपनी आख्या प्रस्तुत किया।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना से हुआ। उक्त अवसर पर डॉक्टर सुष्मिता सिंह रेडियोलॉजिस्ट अनुश्री शालिनी दुबे समेत राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं प्राध्यापक व कर्मचारी उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन श्रीमती पूनम सिंह ने किया ।
[td_block_11 custom_title="खबरे आज की " sort="random_today" block_template_id="td_block_template_8" border_color="#f91d6e" accent_text_color="#1a30db"]