रिपोर्ट – शिवशंकर दूबे
खुटहन ( जौनपुर) । राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ व भाजपा ब्राह्मण एकता संघ युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंदन त्रिपाठी ने कहा कि नये बिल को लागू किए जाने से किसानों में छायी खुशी बिपक्षी पार्टियों को बदहवास कर दिया है। इसी का परिणाम है कि वे ऊल जलूल बयान देकर जितना ही सरकार को बदनाम करने का प्रयास कर रहे है। उतना ही किसानों का लगाव भाजपा के साथ बढ़ता जा रहा है। उक्त बातें मंगलवार को निजी कार्य से सौरइया गांव आये श्री त्रिपाठी ने पत्रकारो से वार्ता के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि किसान बिल में बिचौलियो को जगह नहीं दी गई है। अब देश का अन्नदाता स्वच्छन्द रूप से बिना किसी दबाव के अपनी उपज बेंच सकता है। सरकारी खरीद का भी रेट निर्धारित कर दिया गया है। जिससे किसानों में प्रसन्नता ब्याप्त है। इसके उलट बिरोधी पार्टियां इसे किसान बिरोधी बताकर भड़काने में लगे हुए है। कुछ पार्टीबंद कथित किसान धरना प्रदर्शन तक शुरू कर दिए है। लेकिन यह नाटक बहुत दिनों तक चलने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि किसानो की सच्ची हितैषी एक मात्र भाजपा ही है। जिसे किसान समझ चुके है।
विज्ञापन

उच्च शिक्षा का बेहतर शिक्षण संस्थान, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध
आचार्य बलदेव ग्रुप आफ इन्स्टिट्यूशन, कोपा, पतरही, जौनपुर ।
प्रबंधक – अनिल यादव मैनेजमेंट गुरु