रिपोर्ट – शिवशंकर दूबे
खुटहन ( जौनपुर) । सामाजिक संस्था कमला प्रसाद मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा बुधवार को दौलतपुर गांव में समारोह आयोजित कर साहित्यकार और कवि सभाजीत द्विवेदी प्रखर को, के पी दुबे स्मृति जौनपुर रत्न सम्मान प्रदान किया गया।
प्रखर जी जिले के एक अच्छे व्यंग्यकार के रूप में भी जाने जाते हैं। सम्मान से गदगद श्री द्विवेदी ने कहा कि कलम की ताकत तलवार से कहीं तेज होती है, इसलिए कलम का उपयोग समाज ,देश और मानवता के हित में ही किया जाना चाहिए।कार्यक्रम की अध्यक्षता एक अखबार के संपादक सुभाष पाण्डेय तथा संचालन ट्रस्ट के अध्यक्ष इन्द्रमणि दूबे ने किया। इस अवसर पर राम आसरे चतुर्वेदी, वीरेन्द्र सिंह, डॉ अविनाश सिंह, कमला तिवारी, पंकज शर्मा, सत्य नारायण तिवारी, अनिल सोनकर, श्रवण तिवारी, कृपा शंकर मिश्र, शैलेश सिंह, रवि पाण्डेय, मुरारी मिश्र, सूरज तिवारी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।
विज्ञापन


प्रो. सूरज सोनी, लाईन बाजार चौराहा, निकट हनुमान मंदिर, जौनपुर ।