डोभी, जौनपुर । चंदवक से कर्रा कालेज पढ़ने जारही छात्राओं का वाहन तेज रफ्तार होने के कारण शनिवार को खुज्झी में अचानक पलट गया । टैम्पू में सवार आधा दर्जन छात्राएं घायल हो गयी । मौके पर पहुंचे बाजा़र वासियों ने छात्राओं के परिजनों को सूचना दिया । मौका देखकर टैम्पू चालक वाहन लेकर मौके से भाग निकला ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चंदवक के हरदासीपुर , कोटिया व पुरानी बाजा़र कि दर्जन भर छात्राओं को एक ही टैम्पू में भरकर चालक श्री गणेश राय पीजी कालेज ले जारहा था । चालक वाहन को काफी तेज रफ्तार में चला रहा था । जिससे असंतुलित टैम्पू खुज्झी पहुंचते ही सामने से आरही ट्रक देख अपना संतुलन खो दिया । जिससे टैम्पू बीच सड़क पर ही पलट गया । इसमें सवार हरदासीपुर निवासी प्रिया पुत्री लल्लन प्रजापति व प्रीति पुत्री रितेश प्रजापति को काफी गंभीर चोटें आयी । एवं उनकी पसली व पैर कि हड्डी टूट गयी । वही लगभग आधा दर्जन छात्राएं गंभीर रूप से जख्मी हो गयी । सभी घायलों का इलाज प्राइवेट हास्पिटल में चल रहा है । उल्लेखनीय है कि चंदबक पुलिस कि निष्क्रियता के चलते तमाम डग्गामार वाहन चंदवक से देवगाव मार्ग पर चलते हैं । वही कर्रा कालेज जाने वाली छात्राओं का आए दिन एक्सीडेंट होता रहता है । चंदवक बाजा़र में अधिकांश टैम्पू चालक शराब पीकर वाहन चलाते हैं । किंतु चंदवक पुलिस ऐसे चालकों का संज्ञान कभी नही लेती । लोगों कि मांग हैं कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर अभियान चलाकर पुलिस नकेल कसे या उनका वाहन सीज करें ।
विज्ञापन