प्रतीक पाण्डेय, रियल व्यू न्यूज, बिजनेस डेस्क ।
जौनपुर । दीपावली, धनतेरस से पूर्व करवा चौथ पर्व को लेकर सराफा बाजार में रौनक छा गई है। ज्वेलरी शोरूम पर चांदी के नई व फैंसी डिजाइन के करवा ऑर्डर पर तैयार हो रहे है। लेटेस्ट डिजाइन की ज्वेलरी महिलाएं अधिक पसंद कर रही हैं। एक से बढ़कर एक ज्वेलरी सेट और डिजाइनर करवा की बुकिंग और पूछताछ बढ़ गई है। जौनपुर शहर के सराफा शोरूम पर सुबह से शाम तक महिलाओं की खरीदारी हो रही है ।
4 नवंबर को पड़ रहे करवा चौथ पर्व को लेकर सराफा कारोबारियों ने आकर्षक छूट के साथ डिजाइनर ज्वेलरी बाजार में उतारी है। कारोबारियों के अनुसार चांदी का करवा 5 से 10 हजार और 1500 में चांदी के पायल, सोने के मंगलसूत्र, नोज रिंग, डायमंड रिंग, टप्स की खरीदारी अधिक हो रही है। जौनपुर शहर के कचहरी रोड, सदभावना पुल रोड, कोतवाली चौराहा, हरिलालिका रोड, चहासु चौराहा, ओलांदगंज आदि सहित गोमती पार इलाकों के ज्वेलरी शोरूम पर हर दिन बुकिंग और डिलिवरी हो रही है।
परंपरागत गहने पसंद कर रही महिलाएं
रामबली आभूषण भंडार, कलेक्टरी रोड के अधिष्ठाता राहुल सेठ ने बताया कि करवा चौथ पर आकर्षक डिजाइन की करवा और अन्य परपंरागत गहनों की मांग अधिक है। 5 से 10 हजार में चांदी का करवा और सोने सहित डायमंड की रिंग की खरीदारी महिलाएं अधिक कर रही है। विशेष आफर में सोने की बनवाई पर 20 प्रतिशत और हीरा ज्वेलरी की बनवाई पर 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। करवा चौथ को देखते हुए रविवार को भी शोरूम खुल रहे हैं। वैवाहिक सीजन से जुड़े हुए लोगों की खरीदारी अधिक है।
युवतियों को पसंद आ रहे फैंसी डिजाइन के गहने
रामबली आभूषण भंडार ( मड़ियाहूं वाले ) के अधिष्ठाता विनोद सेठ ने बताया कि करवा चौथ को देखते हुए सोने की ज्वेलरी बनवाई पर और डायमंड ज्वेलरी मेकिंग चार्ज में विशेष प्रतिशत की छूट दी जा रही है। इस समय अधिकतर महिलाएं मंगलसूत्र की खरीदारी कर रही है। खास कर युवतियों के आर्डर पर फैंसी व लेटेस्ट डिजाइन के लाइटवेट ज्वेलरी तैयार कराए जा रहे हैं। जिसमें मंगलसूत्र, रिंग, नोज रिंग आदि ज्वेलरी शामिल है। इस बार भी करवा चौथ का बाजार अच्छा जाएगा।
लाइटवेट जेवर का अधिक है क्रेज
वहीं मनोज सेठ व प्रमोद सेठ ने बताया कि गोल्ड व डायमंड ज्वेलरी की बनवाई पर चार्ज कम है। नए डिजाइन के गहने महिलाओं को अधिक पसंद आ रहे हैं। इस बार महिलाओं में लाइटवेट गहने का अधिक क्रेज है। चांदी की पायल, हथफूल, बिछिया में कई डिजाइन तैयार कराए गए है, जो महिलाओं को भा रही है। वैवाहिक सीजन से जुड़े लोग खरीदारी कर रहे हैं तो पूरा कलेक्शन उन्हें पसंद आ रहा है।
मिल रहा कैशबैक आफर
अधिकतर शोरूमों पर डिजिटल लेन-देन पर अधिक जोर है। जिसमें कैशबैक आफर भी मिल रहा है। आसानी से कागजी कार्रवाई के बाद ईएमआई पर गहने घर ले जा सकते हैं। कारोबारियों के अनुसार डिजिटल लेने देन से बड़ी आसानी हो रही है।
विज्ञापन