केराकत, जौनपुर । बीती रात नगर के गोला बाजार में पोस्ट ऑफिस के निकट स्थित कपड़े की दुकान मुम्बादेवी साड़ी सेंटर में बिक़ली के शार्ट सर्किट से आग लग गयी,ज तक किसी तरह आग पर काबू पाया जाता फर्नीचर सहित दुकान का सारा माल जल कर राख हो गया।सूचना के बाद भी आग बुझने तक फायर ब्रिगेड का दस्ता नहीं पहुंच पाया था।
जानकारी के अनुसार फर्म स्वामी मुहल्ला शेखजादा निवासी चन्दन गुप्ता रोजाना की तरह दुकान बन्द कर शाम को घर चले गये।
रात्रि में ही किसी समय दुकान में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गयी,लेकिन किसी को अंदाज़ा नहीं हो पाया।देर रात किसी निमन्त्रण से लौट रहे एक युवक ने दुकान से धुआँ निकलता देखा तो शोर मचाया,शोर सुन कर आसपास के लोग के एकत्र हो गए ,दुकान स्वामी से मोबाइल सम्पर्क न होने पर दुकान का शटर तोड़ कर आग बुझाने में लोग जुट गए जिस से आग अगल बगल की दुकानों में फैलने से तो बच गयी लेकिन दुकान का सारा माल और फर्नीचर आदि पूरी तरह जल कर राख हो गया।