रिपोर्ट – शिवशंकर दूबे
खुटहन ( जौनपुर) । ओइना गांव में रविवार की दोपहर कच्ची दीवार के सहारे लटके छप्पर को हटाते समय अचानक दीवार ढह गई उसके मलबे में दबकर गृहस्वामी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार हेतु सीएससी बदलापुर लेजाया गया। जहाँ देखते ही चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुँची पुलिस शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण हेतु भेज दिया।
गांव निवासी उमाशंकर यादव (52) कच्ची दीवार के सहारे छप्पर रख परिवार के साथ गुजारा करते थे। उनके के नाम से अभी हाल में पीएम आवास की पहली किस्त जारी हुई थी। जिसे बनवाने के लिए वे छप्पर हटाकर जगह खाली कर रहे थे। तभी अचानक दीवार ढह गई। उसके मलबे में दबकर उमाशंकर की दर्दनाक मौत हो गई।
विज्ञापन
अगर आप बी.टेक, पालिटेक्निक, बीए, बीएससी, बीकाम, एमए, एमएससी, एमकाम के साथ साथ बीएड, बीटीसी, बी. फार्मा, डी. फार्मा, व अन्य डिप्लोमा के लिए कालेज खोज रहें हैं
तों आज हीं ज्वाइन करें अम्बिका प्रसाद इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एण्ड पॉलीटेक्निक ।
