27.1 C
Delhi
Monday, March 27, 2023

एसपी ने चंदवक थाने का किया , निरीक्षण दिया निर्देश

जरूर पढ़े

डोभी , जौनपुर । नवागन्तुक एस पी अजय पाल शर्मा ने शनिवार की शाम को जनपद में आने के बाद स्थानीय थाने का औचक निरीक्षण किया।उनके अचानक थाने में पहुंचते ही हलचल मच गई।एस पी ने थाने में पहुंच कर थाने के सभी रजिस्टरों,अभिलेखों,मेस,थाना परिसर,बैरक, नई बनी आवासीय बिल्डिंग आदि का निरीक्षण किया।उन्होंने थानाध्यक्ष विजय कुमार पटेल को कानून व्यवस्था को लेकर कई निर्देश दिया।साथ ही आगन्तुक रजिस्टर व महिला हेल्प डेस्क को सही रखने का निर्देश दिया।इसके साथ ही थाना क्षेत्र के सभी अराजक तत्वों को चिन्हित कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया।उन्होंने चंदवक बाजार में पैदल मार्च भी किया । उनके जाने के बाद मातहतों को राहत हुई

डोभी , जौनपुर। जनपद में पुलिस अधीक्षक पद पर कार्यभार ग्रहण करने पश्चात 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी डॉ अजय पाल शर्मा मीडिया से अपने पहली मुलाकात में कहा कि शासन की मंशा के अनुरुप जनपद में पुलिस प्रमुख का दायित्व निभाते हुए कानून व्यवस्था का सख्ती से पालन कराया जायेगा। इसके साथ ही उनकी प्राथमिकता में होगा कि अपराध और अपराधियों से शख्ती के साथ निपटते हुए शान्ति व्यवस्था कायम रखी जायेगी।
श्री शर्मा ने कहा शासन की मंशा के अनुरुप अपराध पर जीरो टालरेंस पर काम करते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को दुरूस्त रखा जायेगा। शान्ति व्यवस्था और कानून व्यवस्था खराब करने वाले किसी भी अपराधी को नहीं छोड़ा जायेगा चाहे वह कितना भी बड़ा प्रभाव शाली क्यों न हो। जनपद में किसी भी तरह की अपराधिक गतिविधि को कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। शख्त से शख्त कार्यवाई होगी।ट्रैफिक व्यवस्था ठीक करने के लिए जिम्मेदार जनों से वार्ता करके उसे दुरूस्त किया जायेगा ताकि जन मानस परेशान न हो सके। इसी के साथ ही नवागत पुलिस अधीक्षक ने मीडिया जनों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि हमें अपराधिक तत्वो की सूचनायें दे गोपनीय रखते हुए कार्यवाई होगी।

 

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

पॉपुलर

शिक्षा को अवसर में बदलने की चुनौती #Realviewnews

रीयल व्यू न्यूज ।  (शिक्षक दिवस पर आमंत्रित लेख)   लेख - अनिल यादव ( मैनेजमेंट गुरु )   लंबे अरसे के बाद आई...

अन्य

- Advertisement -spot_img

More Articles Like This