29.1 C
Delhi
Saturday, June 10, 2023

एसडीएम ने किया मतदान केंद्रों का निरिक्षण #Realviewnews

जरूर पढ़े

रिपोर्ट – अखिलेश कुमार मिश्र 

लालगज, आजमगढ । उपजिलाधिकारी पंकज कुमार श्रीवास्तव द्वारा दिन शनिवार को विधानसभा मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया । बीएलओ के कार्यों की जांच कीजिए । 1 जनवरी 2021 दिनांक को जिनकी आयु 18 वर्ष पूरी हो गई हो वह मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकते हैं यह कार्यक्रम 17 नवंबर से लेकर 15 दिसंबर तक चल रहा है इसमें 28 नवंबर 5 दिसंबर और 13 दिसंबर को विशेष तिथियां निर्धारित की गई हैं इस दिन बीएलओ को मतदान केंद्र पर बैठना होगा इस विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान सभी प्रकार के फार्म जैसे 6, 6 ए, 7,8,8ए इत्यादि जमा करना है इसका मुख्य उद्देश्य यूपी रेशियो और जेंडर रेशों को बूथवार सुधार करने पर फोकस किया गया है सभी बीएलओ को निर्देशित किया गया है कि किसी भी मतदाता का नाम विलोपित करने की कार्यवाही करते हुए पूरी सावधानी बरती जाए जिन मतदाताओं का नाम विलोपित किए जाने की कार्यवाही की जानी है उन सभी प्रकरणों में नियमानुसार नोटिस तामील करा कर ही कार्यवाही की जाए इसी प्रकार जिनकी भी आज 18 वर्ष पूरा हो गई हो वह अपना नाम जोड़ ले मतदाता सूची त्रुटि रहित बनाने पर फोकस किया जा रहा है और किसी भी मृतक डबल या जिनकी शादी होकर कहीं और चली गई हूं उनका भी नाम शिफ्ट करने पर फोकस किया जा रहा है साथ ही इसमें तहसीलदार लालगंज को लालगंज विकास खंड का खंड विकास अधिकारी धरवा को तरवा का खंड विकास अधिकारी ठेकमा को ठेकमा का खंड विकास अधिकारी पालना को पालना का सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है खंड शिक्षा अधिकारी सहायक विकास अधिकारी बाल विकास परियोजना अधिकारी सहायक विकास अधिकारी कृषि आदि को भी सेक्टर ऑफिसर के रूप में लगाया गया है ताकि बीएलओ के कार्यों की गुणवत्ता की जांच की जा सके इन अधिकारियों द्वारा भी लगातार निरीक्षण किया जा रहा है मेरे द्वारा चकिया भगवान श्री कृष्ण गीता इंटर कॉलेज प्राथमिक विद्यालय सराय मारूफ, प्राथमिक विद्यालय गोड़हरा समेत कई केंद्रों का भी निरीक्षण किया गया कार्यवाही के लिए रिपोर्ट भेज दी गई है।

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

पॉपुलर

शिक्षा को अवसर में बदलने की चुनौती #Realviewnews

रीयल व्यू न्यूज ।  (शिक्षक दिवस पर आमंत्रित लेख)   लेख - अनिल यादव ( मैनेजमेंट गुरु )   लंबे अरसे के बाद आई...

अन्य

- Advertisement -spot_img

More Articles Like This