शाहगंज, जौनपुर । उप जिलाधिकारी द्वारा तहसील अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रज्वलित राम पाल से बदसलूकी के मामले को लेकर दूसरे दिन भी अधिवक्ताओं में आक्रोश रहा। अधिवक्ताओं व एसडीएम के चल रहे कार्य बहिष्कार में फरियादियों की फजीहत हो रही है । बुधवार को किसी काम से उप जिलाधिकारी के कार्यालय में पहुंचे वरिष्ठ अधिवक्ता ने एसडीएम द्वारा दुर्व्यवहार करने की जानकारी संघ के पदाधिकारियों को दी। मामले को लेकर एसडीएम के प्रति अधिवक्ता आक्रोशित हो उठे। गुरुवार को संघ के अध्यक्ष राजदेव यादव की अध्यक्षता में बैठक कर एसडीएम के स्थानांतरण होने तक कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया। वहीं नव युवक अधिवक्ताओं ने एसडीएम कार्यालय में तोड़फोड़ कर नारेबाजी की। शुक्रवार को भी संघ के उपाध्यक्ष रामदास व महामंत्री लालचंद गौतम के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में जुलूस निकालकर एसडीएम के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की। अधिवक्ताओं ने कहा कि एसडीएम के ट्रांसफर तक उनका विरोध व कार्य बहिष्कार जारी रहेगा।