रिपोर्ट – चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर । प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत अभियान के तहत मंगलवार को क्षेत्र के प्रतिष्ठित विद्यालय सेंट थॉमस इन्टर कालेज के सीनियर तथा जूनियर एनसीसी कैडेट्स द्वारा एक स्वच्छता रैली निकाल कर लोगों को स्वच्छता के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
इस अभियान के तहत विद्यालय के बगल में लिंक खडंजा रोड जो ग्राम सुरिस की तरफ जाता है उस पर पडी़ गंदगी को NCC के कैडेट्स ने पूरी लगन के साथ साफ़ किया। उसके पश्चात् विद्यालय के आसपास मौजूद गंदगी को साफ करने के बाद जागरूकता रैली कोरवलिया गाँव मे पहुँच कर लोगों को स्वच्छता के विषय मे महत्वपूर्ण जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया। इस जागरूकता अभियान के दौरान सरकार द्वारा जारी कोविड-19 गाइडलाइंस सामाजिक दूरी तथा फेस मास्क जैसे सभी मानकों का पालन किया गया और लोगों को गाइडलाइंस का पालन करने के लिए जागरूकता किया गया।इस अवसर पर 96 यूपी बटालियन के उप इकाई सेंट थॉमस के एसडी एवं एसडब्ल्यू तथा 7 यूपी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी के जेडी एवं जेडब्ल्यू के एएनओ लेफ्टिनेंट बीपी जाॉन एवं केयर टेकर सतीश कुमार मसीह के साथ विद्यालय के फादर एंटोनी सामी एवं छोटे फादर सोने लाल भी मौजूद रहे।
कलह से क्षुब्ध व्यक्ति जहर खाया, मौत
शाहगंज (जौनपुर) । पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर बुधवार को एक व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ खा लिया।हालत गंभीर होने पर उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया परिजन शव को अपने साथ घर ले गए।
सरपतहां थाना क्षेत्र के सुईथा कलां गांव निवासी रामनाथ बिंद 50 पुत्र श्याम लाल बीते कई दिनों से चल रहे पारिवारिक कलह क्षुब्ध होकर बुधवार की दोपहर जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत गंभीर होने पर उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया परिजन शव को अपने साथ घर ले गए।
विज्ञापन