aडोभी , जौनपुर । सरकार की मंशा के अनुसार सब पढ़ें सब बढ़े , इसके लिए पंचायतों की
भूमिका अत्यंत आवश्यक है । इस जिम्मेदारी को शत प्रतिशत पंचायतों में सुनिश्चित कराने में एडीओ पंचायत डोभी , अजीत कुमार की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही है । उक्त बातें शनिवार को डोभी के खंड विकास अधिकारी डा .छोटेलाल तिवारी ने चंदवक में स्थित खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय , डोभी द्वारा आयोजित ‘ हमारा आंगन , हमारे बच्चे ‘ कार्यशाला उत्सव में कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कही ।
उन्होंने कायाकल्प योजना अंतर्गत ग्राम पंचायतों द्वारा प्राथमिक विद्यालयों के रखरखाव व सजाने संवारने में पंचायतों की भूमिका की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा की मेरे निर्देश पर एडीओ पंचायत , अजीत कुमार ने शासन की मंशा के अनुकूल डोभी ब्लाक में उत्कृष्ट कार्य संपादित किया है । जिससे नर्सरी स्कूलों को छोड़कर अभिभावक अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिला करा रहे हैं । अजीत कुमार की उत्तम कार्यशैली एवं लगन से अभिभूत डोभी के खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार सिंह , एवं शिक्षक संघ डोभी के अध्यक्ष आलोक रघुवंशी द्वारा उन्हें शाल पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर वीडियो डोभी डा .छोटेलाल तिवारी , ग्राम विकास अधिकारी विजय दिवेदी , दीपक कुमार , सुनीत कुमार , रमेश कुमार ‘ शुसील कुमार , किशन कुमार , मनोज कुशवाहा व आशुतोष त्रिपाठी ने अजीत कुमार का अभिनंदन एवं स्वागत किया ।