रिपोर्ट – आरिफ अंसारी
केराकत । एटीएम कार्डों की हेराफेरी कर धोखे से खाताधारकों के खाते से धन उड़ाने वाले 2 जालसाजों को चोरी के कार्ड सहित केराकत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।गिरफ्तारी एस एस आई अजय कुमार ने शाहबुद्दीनपुर खाद गोदाम के पास से किया है। दोनों को जेल भेज दिया गया है।। दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं। पकड़े गए बदमाशों का नाम जितेन्द्र यादव उर्फ ललऊ और तेज बहादुर है दोनों ही सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के हमजापुर गांव के रहने वाले हैं। दोनों के पास से चोरी का एक एक एटीएम कार्ड बरामद हुआ है । इसके अलावा जितेन्द्र के पास से 7 सौ रुपए तथा तेज बहादुर के पास से 8 सौ रुपए नकद बरामद हुआ है। दोनों को चोरी के आरोप में जेल भेज दिया गया। इस मामले में एसएसआई के अलावा कांस्टेबल रविन्द्र सिंह, लालबहादुर, अभय कुमार और अनूप यादव साथ रहे।