खुटहन, जौनपुर । पिलकिछा गोमती नदी पुल के पास से मंगलवार की रात पुलिस ने मुखबिर की मदद से एक किग्रा गांजा के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। आवश्यक कार्यवाही के बाद उसे बुधवार को चलान न्यायालय भेज दिया गया । प्रभारी थानाध्यक्ष विजय शंकर सिंह ने बताया कि पिलकिछा गांव के बियसिया पुरवा निवासी झूमराज निषाद के द्वारा गाजा बेचने की सूचना लगातार मिल रही थी। कई बार दबिश भी दी गई। लेकिन वह पकड़ में नहीं आरहा था। देर रात मुखबिर से सूचना मिली कि वह पुल के पास झोले में गाजा रख कहीं बेचने जा रहा है। घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से एक किग्रा गाजा बरामद किया गया।
रामलीला को लेकर हुई बैठक
खुटहन, जौनपुर । उसरौली शहाबुद्दीनपुर गांव में गुरुवार को आगामी रामलीला को लेकर राधेश्याम उपाध्याय की अध्यकता में बैठक त्रिभुवन पति तिवारी के आवास पर हुई । जिसमें कोरोना संक्रमण सहित कई बिन्दुओ पर बातचीत हुई शासन के बनाए हुए गाइड लाइन के अनुसार ही कार्यक्रम होगा । इस मौकेपर बद्री प्रसाद पाण्डेय मुन्ना अरविन्द, हमेश पाण्डेय , नारायण पाण्डेय पाण्डेय प्रियतोष , साँवले शर्मा अवधेश सिंह , राजू सिंह , शिवम सिंह, सहित सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।