रिपोर्ट – चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर । नगर से सटे जनपद की सीमा के समीप एक्सीडेंट कर भाग रहे ट्रक व ट्रैक्टर को कोतवाली पुलिस ने पकड़ कर बिलारमऊ चौकी इंचार्ज के हवाले किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर से सटे आजमगढ़ जनपद के बिलारमऊ में बृहस्पतिवार को सायंकाल 5:00 बजे सड़क दुर्घटना में साइकिल सवार को रौंदते हुए ट्रक व ट्रैक्टर नगर की तरफ भागे इधर पुलिस को पहले ही एक्सीडेंट की सूचना मिल चुकी थी जिस पर शाहगंज प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश्वर मिश्रा नगर के नई सब्जी मंडी के समीप पहले से तैयार खड़े थे जैसे ही ट्रक व ट्रैक्टर वहां पहुंचे दोनों वाहनों को रोका कर चालकों को हिरासत में ले लिया और बिलारमऊ चौकी इंचार्ज को सूचना देकर उनके सुपुर्द कर दिया आपको बता दें कि जिस युवक का एक्सीडेंट हुआ था उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई वह कोलकाता से बिलारमऊ किसी रिश्तेदार के यहां आया हुआ था।